उदयपुर, उदयपुर शहर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा झील संरक्षण के उद्देश्य को लेकर एस.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित मेराथन में शहरवासियों उत्साह के साथ दौ$डे। कार्यक्रम का आयोजन फतहसागर पाल पर हुआ। कार्यक्रम के पश्चात २ घंटे तक पर्यावरण जागरूकता के तहत फतहसागर पाल की सफाई की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच.आर.एच. गु्रप के चेयरमेन तथा युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने मेराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं समाजसेवी नागेन्द्र सिंह चौहान थे।
शहर की फतहसागर झील के चारों ओर ८ किमी की इस मेराथन में लगभग ६०० से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कई अलावा कई बुजुर्ग भी इस दौड का हिस्सा बने। मेराथन दौड में प्रथम स्थान पर बी.एन. कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र रणजीत सिंह रहे। द्वितीय स्थान पर राउमावि जोधपुर के छात्र राम सिंह तथा तृतीय स्थान पर आरएनजीसी भीण्डर की प्रथम वर्ष छात्रा कुमारी सुनीता जाट रही।
मेराथन से पूर्व डॉ. गरिता चतुर्वेदी एवं सुधीर त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रतिभागियों की निशुल्क ब्लड जांच की गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने करीब २ घंटे तक फतहसागर पाल पर सफाई कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं झील संरक्षण के लिये शहरवासियों को जागरूक किया।