उदयपुर, । अम्बामाता थाना पुलिस ने घर में काम करने वाले बाल श्रमिक के साथ परिजनों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सांय सहेली नगर निवासी देवराज सिंह के घर काम करने वाला बाल श्रमिक गांधी गांव थाना भीमगढ यु पी निवासी महादेव प्रसाद पुत्र बाबूराम निसार के साथ परिजनों ने मारपीट की। इस पर महादेव घर छोड कर हास्पीटल की तरफ चला आया। वहां पर मौजूद होमगार्ड जवान ने उसकों मानव तस्करी युनिट पहुचाया। जहां से उससे की गई पूछताछ के आधार पर अम्बामाता थाना पुलिस में सहेली नगर निवासी देवराज सिंह के खिलाफ चाईल्ड लाईन एक्त की घारा में मामला दर्ज कर महादेव को चाइल्ड लाईन के सुसुपर्द किया।महादेव को घर में काम करवाने के एवज में एक हजार रूपये मासिक दिया करते थे। उसके साथ परिजनों द्वारा मारपीट की।
बाल श्रमिक सौंपे: मानव तस्करी युनिट एवं चाइल्ड लाईन युनिट ने सयुक्त कार्यवाहीं कर शुक्रवार को शास्त्री सर्कल स्थित शास्त्री मिष्ठान भण्डार से आठ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। जिन्हें पुतिलस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर चित्रकूट नगर स्थित किशोर बोर्ड को सुपुर्द किया। जहां सभी का मेडिकल कराने के बाद कार्यवाहीं की जायेगी।