कलर्स पर अपने जल्द प्रसारित होने वाले नए शो के साथ टेलीविजन के पर्दे पर नई शुरूआत की घोषणा करने वाले अनिल कपूर हिट अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के भारतीय संस्करण के लिए अपनी बेस्ट कॉस्ट तैयार करने में व्यस्त हैं। शो को नई पहचान देने के लिए उन्होंने अनुपम खेर को एक दिलचस्प रोल की पेशकश करने के लिए उनसे मुलाकात की है, उनका कहना है कि इस रोल को केवल अनुपम खेर ही कर सकते हैं। जब ये दो मंजे हुए पुराने अभिनेता ऑस्कर के सिलसिले में लॉस एंजिल्स में थे तो अनिल कपूर ने इस नाटकीय श्रृंखला के लिए महत्वपूर्ण किरदार की पेशकश अनुपम खेर को की। अनुपम खेर इसके लिए न नहीं कह सकें और उन्होंने बिना कोई समय गंवाए इस मजेदार रोल के लिए झट से अपनी हां कर दी। चूंकि उन्हें फौरन इस शो के लिए शूटिंग शुरू करनी थी इसलिए अनुपम खेर ऑस्कर से सीधे फ्लाइट पकड़कर मुम्बई में इस शो के लिए पहुंच गए। अगर सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो अनुपम खेर ने यह सुनिश्चित किया कि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चले इसलिए उन्होंने फिटिंग एयरपोर्ट पर ही मंगवा लिए और शो के लिए अपनी लुक का ट्रायल भी वहीं पर कर लिया। इस प्रकार अनिल कपूर भी टीवी पर एक एक्टर और प्रोडयूसर के रूप में अपनी नई शुरूआत के साथ नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
भारत बचाओ भर्टाचार खत्म करो
प्यारा देस हमारा