उदयपुर ) सुखाडिया विश्व विद्यालय के संघटक कोलेज विधि महाविद्यालय द्वारा जारी अजीब और मनमाने आदेश का छात्र संघर्ष समिति ने विरोध किया है व् आन्दोलन करने की चेतावनी दी है ।
चाह्त्र समिति के दीपक शर्मा ने बताया की विधि महाविद्यालय ने बड़ा अजीब और तानाशाही आदेश निकाला है की विधि महा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र यदि किसी और कोचिंग क्लास में जाता हुआ पाया गया तो उसकी परीक्षाये नहीं ली जायेगी , जबकि अधिकतर लो के छात्र आरजेएस की तय्यारी में जुट जाते है एवं उसके लिए कोचिंग भी करते है ऐसे में महाविद्यालय का यह आदेश एक तानाशाही रवय्या है यदि महाविद्यालय चाहे तो चाह्त्रों को उपस्थिति के लिए पाबंद कर सकता है शर्मा ने बताया की कोलेज प्रशासन यदि अपने आदेश पर अड़ा रहा तो इसका पुर जोर विरोध किया जाएगा और आन्दोलन किया जाएगा