उदयपुर सुखाडिया विश्व विद्यालय में प्रबंध संकाय के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर विधव विद्यालय प्रबंध एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
संयोजक डॉ अनिल कोठारी ने बताया की कार्यक्रम में विभिन्न कई राज्यों से कई महाविद्यालय भाग लेंगे ।
दो दिवसीय प्रबंध व् संस्कृतिक कार्यक्रम १५ व् १६ मार्च को आयोजित किये जायेगे जिसमे एक्सटेम्पोर, बिजनेस प्लान, बियर एंड बुल ऐड वोर्स , ओन स्पॉट फोटोग्राफी , ग्रुप डांस , कोलाज मेकिंग , रेम्प वाक आदि कार्यक्रम कराये जायेगे ।