उदयपुर, इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार इनामधारी शातिर बदमाश को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 16जून 11 को खांजीपीर निवासी इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी शातिर इनामी बदमाश नीम का चोक सिलावटवाडी निवासी रशीद खॉ पुत्र मुन्ना खां व उसके साथी चित्तोडा का टींबा निवासी फिरोज उर्फ़ दाडी पुत्र मोहम्मद यासीन फरार चल रहा था। इस मामले में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने बुधवार रात में चित्तौड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी रशीद के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 35 से अधिक अपराधीक मामले दर्ज है। तथा 18 जून 11 को आपसी रंजिश वश रशीद व साथी खांजीपीर निवासी इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर रशीद के मकान पर ले गये जहां उसकी हत्या कर शव महाराणा भूपाल चिकित्सालय आपातकालिन इकाई के बाहर छोड कर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जबकि आरोपी रशिद फरार था। जिसकी गिरफ्तार के लिए गत दिनों राज्य के डी जी ने उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी। बुधवार को आरोपी भीलवाडा से चित्तौड होते हुए इन्दोर की तरफ जा रहे थे। जिन्हें एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया।