गोष्ठियों का आयोजन हुआ
नारी शक्ति का हुआ सम्मान
उदयपुर, समूचे अंचल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठियां हुई तथा रैलिया निकाली गई।
महिला उत्पीडन को रोकने हेतु हमें अपनी मानसिकता में बदलाव करना होगा साथ ही महिला को आत्मनिर्भर, निर्भयी एवं स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बनाना होगा। उक्त विचार भारतीय प्रौढ शिक्षा संघ की राजस्थान राज्य शाखा एवं लॉयन एरिस्ट्रोकेट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला परिचर्चा में ‘‘महिला उत्पीडन एवं समाधान विषय‘‘ पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
नारायण सेवा संस्थान की ओर से सेक्टर-४ स्थित मानव मंदिर में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली व संस्थान में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना शर्मा व जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजु वर्मा थी। अध्यक्षता संस्थान की सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल ने की। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि समारोह में कुल ३५ महिलाओं को सम्मानित किया गया।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्पलैक्स इकाई द्वारा आज डगला का खेडा गॉव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ११५ महिलाओं की नि:शुल्क नेत्र जाँच की गई। शिविर में २३ महिलाओं का नेत्र ऑपरेशन हेतु चयन कर अलखनयन मंदिर लाया गया। जहंा नेत्र विशेषज्ञ एंव संसथान के मेडीकल डायरेक्टर डॅा.एल.एस.झाला व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिन्द का ऑपरशन किया गया। सभी २३ मरीजों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।