उदयपुर, । मकान के बाहर खडा ट्रक चोरी करने का प्रयास करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कार बरामद की।
प्रतापनगर थाना पुलिस सब इस्पेक्टर भरत योगी ने ५ मार्च रात में प्रतापनगर से ट्रक चोरी करने का प्रयास करने के आरोपी स्वराज नगर निवासी मोहम्मद उमर पुत्र हाजी मोहम्मद, मल्लातलाई निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
प्रकरण के अनुसार ५ मार्च को पानेरियों की मादडी निवासी मांगीलाल पुत्र देवीलाल मेनारियों ने आर टी ओ रोड पर स्थित मकान के बाहर ट्रक ख$डा किया। रात में कार लेकर आये ३ बदमाशों ने ट्रक को चुराने का प्रयास किया। इस दौरान जाग होने पर आरोपी फरार हो गये। इस दौरान मांगीलाल द्वारा दिये गये कार के नंबरों के आधार पर आरोपियों को देबारी रोड पर कार सहित धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। इस मामले में पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी सेक्टर ३ निवासी दिनेश श्रीमाली की तलाश कर रही है।