उदयपुर, सर्राफा व्यवसायी को झांसा देकर जेवरात से भरा बैग चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
डबोक थाना पुलिस ने गत दिनों डबोक चोराहा पर स्थित सर्राफा व्यवसायी को झांसा देकर जेवरात से भरा बैग चोरी करने के आरोपी भीमराव अंबेडकर नगर नई दिल्ली निवासी आनन्द पुत्र मार स्वामी नायडू को प्रोटक्शन वारंट जरिये राजसमंद जैल से गिरफ्तार किया।
प्रकरण के अनुसार १ नवंबर १२ रात में डबोक चौराहा पर स्थित महा लक्ष्मी ज्वेलर्स सर्राफा व्यवसायी राजकुमार जैन ४ किलो ५०० ग्राम चांदी के जेवर एवं २५० ग्राम सोने के जेवरात से भरा बैग रख कर दुकान का शटर बंद कर ताला लगा रहा था। इस दौरान आरोपी व साथी बैग चोरी कर दिल्ली चले गये। पूछताछ में पता चला कि दो कारों में गैंग के ४ वयस्क एवं ४ अपचारी की टीम द्वारा वारदात करना स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार ३ अपचारियों को निरूद्घ कर उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह भिजवा चुकी है। घटना के दो माह बाद आरोपी की गेंग ने राजसमंद में गिलोल से कॉच फोड़ कर कार से नकदी से भरा बैग चोरी किया इस दौरान पुलिस ने आरोपी को कार सहित गिरफ्तार किया। जिससे की गई पूछताछ में उसने डबोक जेवर से भरा बैग चुराने की वारदात स्वीकार की थी। इसकी सूचना पर सब इस्पेक्टर प्रेमसिंह ने उसे गिरफ्तार कर कार बरामद की। आरोपी के खिलाफ उदयपुर, राजसमन्द के अलावा जोधपुर, बीकानेर में भी चोरी के मामले दर्ज है।