उदयपुर, विषाक्त वस्तु सेवन कर किशोर ने आत्म हत्या कर ली। अन्यत्र अलग अलग हादसों में घायल दो जनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भूपालपुरा थानान्र्तगत केशव नगर युनिवर्सिी रोड निवासी वैभव(१७) पुत्र दिपक कुमार बडाला को विषाक्त वस्तु सेवन करने से अचेत होने पर उसे सोमवार को परिजनों ने उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। सापेटिया निवासी वैभव अपने मामा धमेन्द्र भादवीया के पास रहता था तथा द स्टडी स्कूल में १२ कक्षा का छात्र था। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।
इसी तरह गत दिनों सडक हादसे में घायल मोती खेडी मावली निवासी कैसरबाई(३०) पत्नी ठाकुरलाल मेघवाली की एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। १७ प*रवरी को बीमार ७ माही पुत्र को उपचार कराने पति के साथ बाइक पर नाथद्वारा जा रही थी। बीच रास्ते भानसोल में बाइक से गिरने पर घायल हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई सिंधू निवासी देवीलाल मेघवाल ने जीजा के खिलाप* मामला दर्ज करवाया है। इसी तरह गत दिनों स$डक हादसे में घायल पाल निम्बोदा थाना सरा$डा निवासी नरेन्द्र(३०) पुत्र मावजी मीणा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।