उदयपुर, आकाशवाणी महानिदेशालय एवं आकाशवाणी उदयपुर द्वारा भव्य शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन 8 मार्च की शाम 7 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित होगा। उप महानिदेशक (कार्यक्रम) माणिक आर्य ने बताया कि इस समारोह में अ श्रेणी कलाकार भोपाल के अभय फागरे(बांसुरी) तथा नागपुर के अवनिंदर शिवोलिकर (सितार) प्रस्तुतियां देंगे।
शास्त्रीय संगीत समारोह 8 को उदयपुर में
Date: