राष्ट्रपति देंगे उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा को ‘‘पार्टनरशिप अवार्ड‘‘
उदयपुर, राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली) मे 7 मार्च को आयोजित 7वें नेशनल इनोवेशन अवार्ड समारोह में राष्ट्रपति के कर कमलों से उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा को उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में इनोवेशन के प्रयोग में लाने व लोकप्रिय बनाने के कार्य पर ‘‘पार्टनरशिप अवार्ड‘‘ प्रदान किया जावेगा। यह चयन नेशनल इनोवेशन फाउन्डेशन, इण्डिया द्वारा किया गया है।
श्री शर्मा ने उप वन संरक्षक, उदयपुर (मध्य) के पद पर रहते हुए ग्रामीण क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग करते हुए बाँस से अगरबत्ती, बाँस फर्निचर बनाने, ग्वारपाठा ज्यूस-जेल व शेम्पू निर्माण, सीताफल पल्प निष्कर्षण, पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल विकास इत्यादि जीविकोपार्जन जैसी गतिविधियां प्रारम्भ करवाकर आय सृजन को बढावा देने का कार्य करवाया था। इन उत्कृष्ट नवाचार कार्यों को देख कर विभिन्न राज्यों में भी इन गतिविधियों को प्रारम्भ किया गया है।