१२वीं के विद्यार्थियों ने दी पहली परीक्षा, १०वीं की आज से
उदयपुर, सीबीएसई १२वीं कक्षा की परीक्षा के अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर शुक्रवार को हुआ जबकि सीबीएसई पैटर्न की दसवीं की परीक्षा का पहला पर्चा शनिवार को होगा।
शुक्रवार से शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड पैटर्न की परीक्षा में करीब २८८६ विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कक्षा १२वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा का समय प्रात: १०.१५ से १.३० बजे रखा गया है। शहर के ७ केन्द्रों सेंट पॉल स्कूल, सेंट मेरिज स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट एंथोनी स्कूल, बीएन स्कूल, सेंट अकादमी, सेंट ग्रिगोरियस पर परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों ने पहला पेपर देकर राहत की सांस ली।
वहीं दसवीं सीबीएसई बोर्ड पैटर्न का पहली परीक्षा शनिवार को होगी। उल्लेखनीय है कि शहर में यह परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या ५० से अधिक नहीं है। अधिकांश विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को अपने विद्यालय स्तर पर ही देने का फ़ेसला किया है।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के लिए दो उडन दस्ते भी तैनात किए गए है। जो नियमित रूप से परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर विद्यार्थियों की चैकिंग कर अनौपचारिक सामग्रियों को जब्त करेंगे एवं नकल करने वाले विद्यार्थियों के खिलाप* कार्रवाई की जाएगी।