उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब के छठे मासिक नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। यह नि:शुल्क प्रशिक्षण उदयपुर शहर के वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयोजित किया गया था। यह जानकारी देते हुए महामंत्री श्री भंवर सेठ ने बताया कि ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब के अन्तर्गत अब तक ३०० से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सीमा सिंह ने इस अवसर पर सामाजिक कार्य का क्षेत्र बढ़ाने, महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में उद्बोधन दिया।
ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब की समन्वयक श्रीमती सांझ नरूला ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों द्वारा प्रशिक्षकों का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण की पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठजनों ने अपने अनुभव भी सभी से शेयर किये तथा जो वरिष्ठजन इस ज्ञान से अनभिज्ञ है उन्हें जल्द से जल्द यह सीखने का आहृवान किया।