उदयपुर, उदयपुर के बोहरवाडी क्षेत्र में गुरूवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खडी गर्भवती महिला को प्रसव पीडा होने पर उसने इसकी जानकारी लोगों को दी। समय पर चिकित्सा मुहैया नहीं होने पर क्षेत्र की महिलाओं के सहयोग से गर्भवती ने शिविर स्थल पर ही बच्ची को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार आज शहर के बोहरवाडी क्षेत्र में लोगों के आधारकार्ड बनवाने के जमातखाना बोहरवाडी में शिविर आयोजित किया गया था। शिविर स्थल पर कार्ड बनवाने के लिए काफी भीड जमा हो गई। वहीं आधार कार्ड बनवाने आई लोगरी (२०) पत्नी नारायण गमेती भी अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी। इसी दौरान विवाहिता के प्रसव पीडा हुई। इसकी सूचना १०८ एवं चिकित्सा टीम को दी गई। वाहन की अनुपलब्धता के कारण महिला की प्रसव पीडा बढ गई इसी दौरान क्षेत्र की महिलाओं की सहायता से विवाहिता ने शिविर स्थल पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फिर से १०८ एम्बुलेंस को दी परन्तु कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने एवं काफी देर इंतजार के बाद भी १०८ मेडिकल टीम के मौके पर नहीं पहुंचने पर नवजात व विवाहिता को निजी वाहन द्वारा चिकित्सालय भेजा गया।