राजकीय स्कूल में शिक्षिकाओं ने मंगवाएं छात्राओं से रुपए, बाद में पलटी प्राचार्य, कहा स्कूल में गदंगी साÈ करवाने के लिए मंगवाए थे छात्राओं से रुपए
उदयपुर। मल्लातलाई क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में बिजली और पानी का बिल जमा करने के लिए प्राचार्य द्वारा छात्राओं से रुपए मंगवाने का Èरमान जारी किया गया है। यह Èरमान अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा अधिनियम-२००९ की धज्जियां उड़ा रहा है। कई छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य को १०-१०, २०-२० रुपए ले जाकर जमा कराए हैं। एक अभिभावक ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि छात्राओं से बिजली-पानी का बिल जाम कराने के लिए स्कूल प्राचार्य और स्टॉÈ द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। आज सुबह जब रिपोर्टर स्कूल पहुंचा, तो एक टीचर ने बताया कि बजट के अभाव में पांच माह से स्कूल का बिजली-पानी का बिल जमा नहीं हो पाया है। इसलिए छात्राओं से रुपए मंगवाए गए हैं।
सो.- मददगार