उदयपुर,। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित पुरुष वर्ग का अखिल भारतीय वेट एवं पावर लिफ्टिंग टूर्नामेन्ट शनिवार को यहां विवि रंगमंच पर सम्पन्न हुआ।
पावर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, दितीय स्थान पर कालीकट यूनिवर्सिटी तथा तृतीय स्थान पर शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की टीम रही। इसी प्रकार वेट लिफ्टिंग में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला प्रथम स्थान पर रही जबकि गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर तथा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ ने क्रमश: दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेन्ट में उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद के राघवेन्द्र वायजी को बेस्ट पावर लिफ्टर तथा कालीकट यूनिवर्सिटी के एमएस कार्तिक को बेस्ट वेट लिफ्टर का खिताब दिया गया।
समापन समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रीपाल संधु, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर रघुवीर सिंह राठौड, आब्जर्वर विल्फ्रेड थामस यूनिवर्सिटी स्पोर्टस बोर्ड के अध्यक्ष प्रोडीएस चुंडावत व सचिव दीपेन्द्र सिंह चौहान ने वितेजाओं को पुरस्कृत किया।