उदयपुर .आरके माल में चल रही फोटो एंड आर्ट प्रदर्शनी में युवा कलाकार अपनी कला की खूबसूरती से युवाओं को नशा मुक्ति का सन्देश भी दिया है ।
आर के मॉल पंचवटी में त्रिदिवसीय फोटोग्राफी एवम पेंटिंग्स प्रदर्शनी का उद्घाटन उदयपुर नगर परिषद् सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने किया ।
इस प्रदर्शनी में यश शर्मा, निखिल जयानी व सुबस्तु पाण्डे की फोटोज व चित्तोडगढ़ के विकास जागेटिया की पेंटिंगस प्रदर्शित की गयी है ।
इस प्रदर्शनी में 40 से ज्यादा छायाचित्र व पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी है । प्रदर्शनी का आयोजन उदयपुर के प्रथम ऑनलाइन चैनल “माय सिटी माय एंगल” द्वारा करवाया गया है ।
युवा यश शर्मा ने अपने कमरे के एंगल से जितनी खूबसूरती अपने फोटो में बिखेरी है उसी खूबी के साथ उन्होंने नशा मुक्ति का सन्देश भी दिया है।
विकास जगितीय ने बड़ी खूबसूरती से कैनवास पर मर्दन आर्ट की रंगीनियाँ उकेरी है ।
निखिल जयनी ने शादी समारोह के जिवंत फोटो को बोहत खूबसूरती से कमरे में कैद किया है ।
यह फोटोग्राफी व आर्ट प्रदर्शनी आरके मॉल पंचवटी , उदयपुर में रविवार 24 फरवरी 2013 तक दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक आमजन व उदयपुर शहर के कलाप्रेमियियो के लिए निः शुल्क है