उदयपुर,। सुखाडिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर यूनिवर्सिटी वेट और पावर लिफ्टिंग टूर्नामेन्ट गुरुवार को यहां यूनिर्सिटी आडिटोरियम में समारोह पूर्वक शुरु हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने की! इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल भावना को शिखर तक पहुंचाएगी तथा कीर्तिमान स्ािापित करेगी। मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य पदक विजेता श्रीपाल सिंह संधु ने सभी प्रतियोगियो को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह खेल महाकुम्भ है इसे पूरी लगन के साथ खेले।
आयोजन के अध्यक्ष क्रीडा परिषद के चेयरमेन प्रो डीएस चुंडावत ने बताया कि इस बार आशा से भी ज्यादा यूनिवर्सिटीज ने पंजीयन करवाया है। 111 टीमें अब तक पहुच चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा हर खिलाडी को बेहतरीन सुविधाएं उपलबध करवाएं।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के बाद कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने भी वेट लिफ्ंिग कर प्रतियोगियो का उत्साहवर्द्धन किया।