उदयपुर 19 फरवरी। अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आजाद अनुरजंनी श्रृंखला का अगला कार्यक्रम 23 फरवरी को संगीतमय पर्स्तुती ‘‘जब तुम होगें साठ साल के’’ ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में होगा। जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिक अपनी सुरीली आवाज में फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देगें।
यह जानकारी देते हुए क्लब सदस्य श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि अनुरजंनी श्रृंखला के अन्तर्गत यह चौथा कार्यक्रम होगा जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिक अपने गायन प्रतिभा का परिचय देते हुए पुराने फिल्मी से लिए गये गीतों की स्वरलहरियां बिखेरेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा नि:शुल्क संचालित ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब के वरिष्ठजन एवं शहर के सीनियर सिटीजन भाग लेगें। इ‘छुक वरिष्ठजन कार्यक्रम में अपना पंजीकरण करवाकर भाग लेने सकेगें।