उदयपुर, कन्या भ्रूण हत्या रोकने की लाख कसमे खाने और शपथ लेने के उपरांत भी लेकसिटी के माथे से कन्या भू्रण हत्या का कलंक मिट नहीं पा रहा है और पहला कलंक धुंधला हो उसके पहले नया कृत्य हो जाता है। बुधवार को जब आवारा कुत्तों के जबडे में कन्या भ्रूण फसा देखा तो हर किसी का दिल पसीज गया।
बुधवार दोपहर ३.३० बजे स्वरूपसागर रोड पर आवारा कुत्ता अपने मुंह में मृत कन्या भू्रण दबा कर भाग रहा था जिसको एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल पंप कर्मचारी श्यामलाल नागदा ने देखा तो उसे कुत्ते का पीछा कर बडी मुश्किल से उस भू्रण को कुत्ते के चंगुल से छुडाया और पुलिस को सूचित किया। जल्द ही आसपास काफी भीड एकत्र हो गई और भु्रण को कपडे से ढका। पुलिस के अनुसार भ्रूण कन्या का है और 4-5 दिन पूर्व स्वरूपसागर पर किसी अज्ञात ने डाला होगा। जागरूक श्यामलाल नागदा की वजह से कन्या भ्रूण कुत्तों का भोजन होने से तो बच गया लेकिन झीलों की नगरी में फिर कन्या भू्रण हत्या का कलंक लग गया।