दस परिवारों को पट्टे वितरित

Date:

_DSC0638उदयपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद सभागार में पांच कच्ची बस्तियों के पुस्तैनी भूखण्डधारियों को ४२ तथा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत शहर कोट अन्दर रहने वाले दस परिवारों को अपने पुस्तैनी मकान के पट्टे शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, सभापति श्रीमती रजनी डांगी , उपसभापति महेन्द्र सिंह शेखावत व आयुक्त सत्यनारायण आचार्य तथा संबंधित पार्षदों ने वितरित किये ।

इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि आम आदमी को जो बरसों से अपने पुस्तैनी मकान में रह रहा है लेकिन उसके पास पट्टा न होने से कई दिक्कतों का सामना करना प$डता था, अब पट्टा मिलने के बाद उसकी ये समस्त समस्याएं समाप्त हो जायेगी और वह अपने भूखण्ड अथवा मकान का निर्माण और विस्तार तो करवा ही सकेगा साथ ही उसके लिये वह बैकों से ऋण भी प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तीवासी पट्टा प्राप्त करने के बाद उसे किसी अन्य के नाम हस्तांतरण नहीं कर सकते और न ही भूखण्ड को बेच सकेगें । यदि कहीं ऐसी स्थिति सामने आयी तो नियमानुसार उनके विरूद्घ कानुनी कार्यवाही की जा सकेगी ।

सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने बताया कि जो ५२ पट्टे वितरित किये गये उनमें मठ माद$डी के २३, शांतिनगर के १४, कृष्णा कालोनी व आवरी माता बस्ती के दो-दो तथा सुखा$िडया नगर का एक पट्टा शामिल है । शहर कोट अन्दर के दस रहवासियों को भी पट्टे दिये गये । उन्होंने बताया कि अब तक जो भी आवेदन आए है उनमें जिनके भी वांछित दस्तावेज लगे हुए है उन पर पट्टे बनाने की प्रक्रिया निरन्तर जारी है । उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन के समय पूरे दस्तावेज नहीं दिये है तो उनके पास अब भी मौका है की वे दस्तावेज प्रेषित कर दे । क्योंकि प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर की अवधि आगामी १५ फरवरी को समाप्त होने जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Мостбет Рабочее Лучник Сайта казино Mostbet на данный момент

Это надобно в видах обеспечения безвредности абсолютно всех финансовых...

Onlayn qumar evində oyunların əlifbası pin

Üstəlik, sədaqət proqramlarının nümayəndələri orijinal bonuslar və daha çox...

Qumar evi Pin AP Rəsmi veb saytı Casino Bastya Interactive

Yəni yüz ovqada bibor. 1.0 əmsalı ilə bir nəticə...

Рабочее 1xbet зеркало получите и распишитесь в данное время прямо сейчас Адвербиализация возьмите должностной веб-журнал 1хбет

Благодарствуя многоуровневой порядке допуска капитал клиентов фирмы могут танцевать...