कडा कदम उठाने की दी चेतावनी
उदयपुर, ’’राज्य नर्सेज अपनी मागो को लेकर कडा कदम उठायेगा’’ यह बात राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन संघर्ष समिति के संयोजक श्यामसिंह चौधरी ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन समय समय पर नर्सेज की समस्याएं सरकार एवं विभाग को अवगत करवाती रही है , वाजिब मांगे अभी भी लंबित पडी हुई है।पूर्व सरकार द्वारा गठित भटनागर समिति को केन्द्र के समान राज्य नर्सेज के वेतन भत्तों की विसंगती समाप्त करने के लिए प्रतिवेदन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। छठे वेतन आयोग में सभी संर्गो की ग्रेड पे केन्द्र के समान नही करने से नर्सेज में असंतोष व्याप्त है।चुनाव से पहले युपी ए चेयन पर्सन सोनिया गांधी में राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर समस्या समाधान का अश्वासन दिया लेकिन ४ वर्ष से समस्या ज्यों की त्यो बनी हुई है। इसके लिए प्रशासन तंत्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नर्सेज यहीं नहीं कार्य क्षेत्र में चिकित्सक से ज्यादा रोगी की सेवा में रहता है वहां चिकित्सक के अभाव में अथवा छुट्टी पर चले जाने के बाद रोगी को दवा देने पर किसी प्रकार की घटना के लिए दोषी नर्सीग कर्मी को ठहरा दिया जाता है।दवा नहीं देने पर जनता के आक्रोष का शिकार होते है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ऐसासिएशन सरकार से कानूनन दवा लिखने का अधिकार देने की मांग करता है।
श्याम सिंह ने कहा कि 4 वर्ष में राज्य सरकार द्वारा नर्सेज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने से पनपे असंतोष से एसोसिएशन से 15 दिसंबर को बैठक कर वेतन विसंगती समाप्त करने, केन्द्र के समान नर्स श्रेणी नई नियुक्ति ग्रेड पे देने, भत्ते, वर्दी, धुलाई, पदोन्नतियां, नर्सिग निदेशालय स्थापित करने, भारतीय नर्सिंग परिषद के मापदण्डों के अनुरूप रोगियो एवं बिस्तरों के अनुपात में स्टाफ लगाने, संविदा को स्थाई करने, प्रदेश में खोले गये नर्सिंग महाविद्यालयों को स्वपोषित कोटे से हटा कर राजकीय कोटे से करने जैसी ग्यारह सूत्रों मांगों को लेकर 27 फरवरी को प्रदेश के 20 हजार से अधिक नर्सेज कर्मी जयपुर में रामबाग से स्टेच्यू सर्कल तक रैली निकाल कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगे। इसके बावजूद सरकार संवाद नहीं करती है तो एसोसिएशन कडा कदम उठाने पर मजबूर होगा।
इससे पूर्व नर्सेज समस्याओं को लेकर दिसंबर में हुई बैठक की घोषणा के अनुरूप अपनी मांगों को लेकर प्रदेश एसोसिएशन के निर्देश पर सोमवार को नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के बैनर तले आर एन टी मेडिकल कॉले के बाहर नर्सेज कर्मीयों ने धरना देकर नारे बाजी की। वहां से सभी कलक्ट्री पहुचे जहां एसोसिएशन शहर जिलाध्यक्ष हेमंत आमेटा ग्रामीण जिलाध्यक्ष शांता चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा।