उदयपुर, फर्जी पासपोर्ट बनाने वाली मुस्कान शर्मा एवं अवैध हथियार कारोबारी को जेल भेजा।
सूरजपोल थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज जरिए पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करने के मामले मे ग्रेटर नोएडा दिल्ली निवासी मुस्कान शर्मा उर्फ़ रजनी शर्मा पत्नी लवकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया पुलिस ने उसके कब्जे से अमित शर्मा की अंकतालिका एवं अन्य दस्तावेज जब्त किये तथा पूछताछ में उसने भरत शर्मा के साथ रहते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करना स्वीकार किया। इसी तरह अवैध हथियार रखने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी नईमुद्दीन शेख, राजेन्द्र खटीक, नितिन श्रीमाली एवं कारोबारी कोलीवाडा निवासी सुनिल मीणा, खांजीपीर बीडा निवासी बाबु उर्फ़ शेरू पुत्र हुसैन खां को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से बाबू उर्फ़ शेरू को जेल भेजा। शेष आरोपियों को जमानत पर छोड दिया।