उदयपुर, लेकसिटी में ट्यूरिज्म और हेरिटेज को महत्त्व देने के लिए वेस्ट ज़ोन कल्चर सेंटर एवं मेवाड़ ट्यूरिज्म ने मिलकर आई आई एम् के छात्रों और फेकल्टी के साथ मिलकर एक अनोखी दौड़ का आयोजन किया ।
दौड़ के लिए आई आई एम् के छात्रों और फेकल्टी मेम्बरों की दो दो की टीम बनायीं गयी टीमों ने सुखाडिया केम्पस से दौड़ शुरू की और मेन गेट पर जाकर ओटो पकड़ कर गुलाब बाग़ तक पहुचे गुलाब बाग़ में दौड़ लगा कर दुसरे गेट से निकल कर फिर ओटो पकड़ कर बगौर की हवेली पहुचे तथा वहां से हनुमान घाट , निमचमाता होते हुए शिल्प ग्राम पहुचे ।
दौड़ के दौरान जो जो बिच में पॉइंट थे वहां सभी प्रतिभागियों से रोमांचित कार्य करवाए गए और उसके बाद अगले पॉइंट पर बड़ते गए
इस अनूठी रेस को सरला एक्सपोर्ट एवं यूबी लाइफ ने प्रायोजित किया। आईआईएम प्रबंधन के अनुसार अगले साल से इस दौड़ में अन्य आईआईएम को भी सम्मिलित किया जाएगा। आज की रेस में मार्ग में कुल आठ पिट स्टोप्स बनाए गए थे। स्पद्र्धा का उदे्श्य शहर के खास स्थानों को लोगों और नई पीढ़ी के सामने लाना हैं।