हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेषन राजस्थान का स्थापना दिवस 8 फरवरी 2013 को लाल बाग गार्डन उदयपुर मे मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथी इनोकोर्प मार्केटिंग प्रा.लि. के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री अषोक चैहान थे।
एच.बी.ओ के अध्यक्ष अषोक पालीवाल ने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी 2011 को उदयपुर शहर मे ही एच.बी.ओ की स्थापना हुई थी। 2 बरस के कार्यकाल के दौरान राजस्थान मे 7 फैषन शाॅ व लगभग 20 निःषुल्क सेमिनार व कार्यषाला आयोजित कि गई। जिसमे 6000 से ज्यादा ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट ने षिरकत की तथा एचबीओ के सदस्यो द्वारा 280 माडल को रेम्प पर लाकर अपनी कला का परिचय देने का अवसर प्राप्त हुआ।
एच.बी.ओ देष का पहला ऐसा संगठन है जिसने आॅल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएषन (आईबा) के नेतृत्व मे समस्त सदस्यो को मंच पर कार्य करने का ऐतिहासीक अवसर दिया। स्थापना दिवस मे सामाजिक स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्यकरने के लिए राज्य कमेटी व क्रिएटीव टीम के सदस्य जगदीश भाटी, दिनेश सेन, योगेष शर्मा, (उपाध्यक्ष), नीता पारीक (महासचिव) राजेश दाडीवाला, सन्तोष चैहान, (सहसचिव) राजेन्द्र सेन (कोषाध्यक्ष) रामराज मिरद्वाल, (पूर्व महासचिव) गोवर्धन सेन, मंजु शर्मा, हरीश सेन, पद्मा दषोरा, बनवारी तवँर, राजेश सेन, शकुन्तला शर्मा, सुमित सेन, प्रभू सेन, मंगलेश सेन, नरेन्द्र गेहलोत, जोनी झाला, रामलाल सेन, दिनेश सेन, गोविन्द भाटी, पुष्कर सेन, एव स्वेताषा पालीवाल को सम्मानित किया गया।
एच.बी.ओ द्वारा अषोक चैहान (मेनेजिग डायरेक्टर, इनोकोर्प मार्केटिंग प्रा.लि.), संजय शर्मा (ग्लोबल इन्टरप्राईजेज), राजेष देषवाल (सार्थक ट्रेडिंग कम्पनी), एस. एन. सनाढ्य (हनीमनी), श्यामलाल सेन (संयोजक सेन क्षौर कलाकार मण्डल उदयपुर) विजय पंड्या ( श्रैया काॅस्मेटीक), पंकज चितौडा (रूपशी काॅस्मेटीक) कृष्णा राठौड, पूर्णीमा झाला, अनिता गेहलोत, कान्ता सेन पुष्कर बारबर, हेमेन्द्र सेन व राजेष शर्मा (क्रिएषन ग्रुप) को विषेष सम्मान पत्र दिया गया।