उदयपुर, अनिंयत्रित ट्रक मकान में दीवार तोडते हुए मकान में जा घुसा । हादसे में महिला की मृत्यु हो गई तथा दो बालक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खेरवाडा थानाक्षेत्रके कारछा गांव मे बुधवार रात में अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल से टकराने के बाद दीवार तोडते हुए मकान में जा घुसा हादसे मे कारछा निवासी धनू देवी (३०) पत्नी दिनेश मीणा , जय (७) पुत्र दिनेश व रवि घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय रवाना किया रास्ते में धनु की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया।
अकाल मृत्यु : भूपालपुरा थानान्तर्गत बीएन के समीप स्थित एनसीसी कार्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजा कालोनी मल्लातलाई निवासी रूपचन्द्र (५८) पुत्र सुखलाल यादव गुरूवार सायं राह चलते गिर पडा पुलिस जिसे स्थानिय लोगों ने १०८ की मदद से उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।