फूलों की तरह दिल में बसाए हुए रखना

Date:

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन हे ,होम साइंस कोलेज में पुराने दिन एक बार फिर जी उठे , जब 80 के दशक की सहेलियां कोलेज की पहली एल्युमनी मीट के दोरान मिली , अपने कोलेज के ज़माने याद आये और आँखों ने दोस्तों के मिलते ही ख़ुशी छलका दी,और इस ख़ुशी के माहोल में साथ दिया कुछ पुरानी धुनों ने , बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी …….. दिए जलते हे फूल खिलते हे ,..बड़ी मुश्किल से दुनिया में दोस्त मिलते हे ,

इसी कोलेज की टीचर डॉ. गायत्री तिवारी और डॉ . हेमू राठोर जब अपने पुराने दोस्तों से मिले तो अपनी आँखों को छलकने से रोक नहीं पायी , एल्युमनी अध्यक्ष डॉ.विभा भटनागर ने सवागत रस्म अदा की , पूर्व छात्रा डॉ. एम् वेलिंग्टन ने अपनी दुआए दी , और महासचिव डॉ. गायत्री तिवारी ने धन्यवाद की रस्म अदा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related