भारत की कृष्णा पूनिया को 2014 में एषियन खेलो तथा कामनवेल्थ खेलो की तैयारी के लिए मिला आर्थिक सहयोग
उदयपुर, 7 फरवरी, आगामी 2014 में एषियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली राजस्थान की स्टार एथलीट कृष्णा पूनिया एवं वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के बीच गुरूवार को दो वर्षो के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। यषद भवन में आयोजित समारोह में इस अनुबंध के तहत् वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक अगले दो वर्ष तक एथलीट कृष्णा पूनिया को उनके खेल के लिए आवष्यक सुविधाओं हेतू आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर कृष्णा पूनिया ने वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके खेल के लिए वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक जैसे उद्योग की पहल उनकी प्रतिभा को उत्कृष्ट आयाम देने में प्रभावी साबित होगी। पूनिया ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक विशिष्ट खिलाड़ियों जैसे भूपेन्द्र व्यास – विष्व पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप, माला सुखववाल-विष्व वेट लिफ्टर चैम्पियनषिप, भक्ति शर्मा – विश्व तैराकी चैम्पियन तथा जब्बार मोहम्मद जो एक डेफ एवं डम्ब वॉलीबाल का खिलाड़ी को भी पूर्व में आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित किया है। जो कि खिलाडियों के लिए बेहद जरूरी है।
कृष्णा पुनिया ने महिलाओं पर बड रही हिंसा के बारे में कहा की इसके लिए महिलाओं को शिक्षा में आगे लाना चाहिए और कन्या भ्रूण हत्या जेसे कृत्य रोक कर लड़का और लड़की को सामान समझना चाहिए ।
समारोह में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अखिलेष जोषी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक उदयपुर जिले एवं राज्य में षिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास में अग्रणी रहा है। अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् हर क्षेत्र में कार्यक्रमों, कलाकारो, खिलाडियों और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन में अग्रणी रहा है। श्री जोषी ने कहा कि भारत का नाम रोषन करने वाली एथलीट कृष्णा पूनिया को उनके खेेल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए सहयोग प्रदान कर गोरवान्वित महसूस कर रहे है जिसके लिए हिन्दुस्तान जिंक हमेषा हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहेगी।
वेदान्ता ग्रुप की कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क भारत की राष्ट्रीय महिला चैंपियन डिस्कस थ्रो एवं राष्ट्रमण्डल खेल 2010 में टैªक और फील्ड स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कृष्णा पूनिया को अगले दो साल तक प्रयोजित करेगी। कृष्णा पूनिया 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एषियाई खेल तथा स्कॉटलैण्ड के ग्लासगो में राष्ट्रमण्डल खेलों और 2016 में रियो में ओलंपिक खेलों में भाग लेगी।कृष्णा पूनिया 2006 में गुआंगजौ और दोहा में तथा चीन में 2010 में आयोजित एषियाई खेलों में दो बार पदक विजेता तथा देष के 2010 अर्जुन अवार्ड और 2011 में पदमश्री प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी है।
हेड – कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन श्री पवन कौशिक ने कृष्णा पूनिया के डिस्कस थ्रो खेल में प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों एवं प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी तथा कंपनी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों का ब्यौरा दिया।
समारोह के उपरान्त कृष्णा पूनिया हिन्दुस्तान जिंक की देबारी ईकाई के गा्रमीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मिली और आंगनवा$डी केन्द्र एवं स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से बातचीत की।