उदयपुर, आदिवासियों को लेकरशहर में राजनीति गर्मा गई है। पिछले तीन दिनों में आदिवासी द्वारा आत्महत्या तथा सिर काट कर ले जाने की घटना को राजनीति का रूप देने एक और दौसा सांसद किरोडी मीणा दौरे पर आये तो दोनों बडी राजनीतिक पार्टियों के नेता भी हरकत मे आ गये।
उल्लेखनीय है कि तीन दिना पहले भीमराज गमेती द्वारा आत्महत्या करना व रविवार को भीमराज गमेती के भुआ के लडके हीरालाल के सिर काट कर ले जाने की घटना को लेकर दौसा सांसद किरोडी मीणा तुरंत उदयपुर आ और सोमवार सुबह ही घटना का विरोध जताने कलेक्ट्री पहुंच गए लेकिन उस वक्त सभी अधिकारी उक्त घटना की जांच करने मौके पर गये थे। दोबारा आने का कहकर गये किरोडी ने आदिवासियों के हितों की बात करते हुए हत्यारों को जल्दी गिरफ़्तारी की मांग की और कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कार्यवाही नहीं होने की सूरत में आंदोलन का कहकर गये।
इधर, हाल में बने नेता प्रतिपक्ष शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया भी मृतक किसान के घर नेला पहुंच गये तथा घटनास्थल का दौरा कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है तथा शहर में बढ रही भूमाफियाओं के आतंक पर अंकुश लगाने की बात कही। इधर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता भी हरकत में है।
सूत्रों के अनुसार स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने एसपी और आईजी से मिलकर हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा है। जिससे कि आदिवासियों पर राजनीतिक करने वाले इसको आंदोलन मुद्दा नहीं बना पाये।