उदयपुर, नकाब पोश बदमाश घर में घुसकर विवाहिता का अपहरण कर ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पानरवा थानान्तर्गत डईया गांव निवासी रेखा पत्नी मनोज का शुक्रवार रात आये तीन नकाबपोश बदमाश अपहरण कर ले गये। रात में मनोज खेत पर फसल की पिलाई करने गया था। लौटा तो बच्चो ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज : खेरवाडा थानान्तर्गत बवेलवडी गांव निवासी दिलीप पुत्र कमला मीणा ने परिवार जरिए अपने ससुर बटना फला सरोरा निवासी भीमा पुत्र जीवा, सास मीरकी काना पुत्र सोमा, जीजा पत्नी काना, घोडी निवासी देवेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया कि 25 जून 12 को मे बाजार गया था। इस दौरान घर आये आरोपी पत्नी मंजू का अपहरण कर ले गये। तथा शामलाजी गुजरात के अन्य व्यक्ति के साथ उसका विवाह करवा दिया।