एयरपोर्ट पर इशांत शर्मा भी दिखे
उदयपुर। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फील्म ’रामलीला’ की शूटिंग के लिए शनिवार को फील्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उदयपुर आई। दीपिका एयरपोर्ट से सीधे होटल उदयविलास पहुंची।
फील्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शनिवार शाम जेट एयरवेज की 5.10 की मुंबई-उदयपुर पफ
लाइट से लेकसिटी पहुंची। ब्लू जिंस व सफेद लोंग टॉप पहने जैसे ही दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकली तो उनके प्रशंसकों ने उन्हे घेर लिया। दीपिका ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। इसके पश्चात वे कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गई।
इससे पूर्व 11 महीने पहले भी दीपिका उदयपुर आ चुकी है। उस समय वे धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशन में बन रही फी ल्म ’ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग के सिलसिले में करीब तीन दिन तक उदयपुर रही थी।
ज्ञातव्य है कि ’रामलीला’ फील्म के लिए पिछले पांच दिनों से उदयपुर में फील्म अभिनेता रणवीर सिंह शहर के गणघौर घाट स्थित एक मंदिर पर शूटिंग कर रहे है। कल से दीपिका की शूटिंग का हिस्सा बनेगी एवं उन पर फील्म के दृश्य फील्माएं जाएंगे।
एयरपोर्ट पर देखे गए इशांत शर्मा:
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी लेकसिटी में ही थे। इसकी मीडिया को इसकी भनक भी नहीं थी। आज दीपिका पादुकोण के उदयपुर आने की खबर को लेकर जब मीडियाकर्मी एयरपोर्ट पहुंचे तो इशांत शर्मा वहां अपनी एक निजी मित्र के साथ देखे गए। सूत्रों के अनुसार वे यहां ताज लेक पैलेस में रूके हुए थे एवं आज दोपहर रवाना हुए।