‘‘अव्यक्त’’ में अमूर्त आकृतियाँ
उदयपुर । गुजरात राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से बागोर की हवेली स्थित कला वीथी में अहमदाबाद के फोटोग्राफर केतन मोदी के छाया चित्रों की प्रदर्शनी ‘‘अव्यक्त’’ शुक्रवार को बागोर की हवेली में प्रारम्भ हुई। जिसमें मोदी ने अपने इर्द गिर्द के वातावरण में बनने वाली आकृतियों का छायांकन बखूबी से किया है।
केतन मोदी इंजीनियर हैं तथा फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। प्रदर्शनी में दर्शाये 52 चित्र अपनी अलग-अलग आकृतियों के कारण एक अलग रंग और मिजाज रखते हैं। प्रदर्शनी में माण्डू से लिया चित्र प्रकाश और कम्पोजिशन की दृष्टि से ध्यानाकर्षित करता है वहीं समंदर किनारे की रेत पर सुनहरी प्रकाश, ग्वार पाठे की तिकोनी पत्तियों का छायांकन, फूल माला बांधनी की गठरी से झांकती गणपति की आकृति इत्यादि फोटोग्राफ्स की क्लिकिंग कलात्मक ढंग से किया गया है। आगामी 5 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में केतन के अधिकांश चित्र एक आकृति विशेष पर केन्द्रित रहते हैं।