उदयपुर, / आकाशवाणी के एफ.एम. लेकसीटी चैनल 101.9 पर शुक्रवार को प्रात: 9.20 बजे आर्थेवेद न्यूरोथेरेपी के प्रबन्धक एवं प्रख्यात न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ करन वर्मा एवं हूमा खान से सजीव भेटवार्ता प्रसारित की जायेगी।
केन्द्र महानिरीक्षक श्री माणिक आय्र ने बताया कि इस भेटवार्ता में न्यूरो थेरेपी से उपचार तथा समस्याओं तथा जिज्ञासाओं और सामान्य बिमारियों और वर्तमान युग में अच्छे स्वास्थ्य के लिए जीवन शैली आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ सीधे बिमारियों के बचाव आदि की जानकारी श्रोताओं को देगें ।
उन्होंने बताया कि श्रौताओं के मुख्यत: कमर दर्द, घूटना दर्द, गर्दन दर्द, शायटिका, स्लिपडिस्क, डायबिटीज, उच्च रक्त चाप, थायराईड आदि पर सीधा संवाद कर सकेंगे। न्यूरो थैरेपी पूरी तहर भारतीय संस्कृत पर आधारित यह पद्घति बहुत कम खर्चे में लोगों को बिना किसी दवाई सफल काम कर रही है। श्रौतागण प्रख्यात न्यूरोथेरेपिस्ट करन वर्मा एवं हूमा खान, से सीधे 0294-2428684 एवं 0294-2428685 दूरभाष पर न्यूरो थेरेपी संबंधी समस्याओं एवं समाधान प्राप्त कर सकेंगे।