उदयपुर, युवाओं को बेहतरीन केरियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास, बेहतरीन अनुभवों आदान-प्रदान आधार पर कौशल विकास आदि से जोडने के लक्ष्य को लेकर उदयपुर के जागरूक युवाओं ने शहर में ‘‘ग्लोबल यूथ क्लब‘‘ का गठन किया है।
इस क्लब ने एक वेबसाइट लांच की है। www.globalyouthclub.tkनामक इस साइट का शुभारंभ कल$डवास स्थित टेक्नॉइड इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. पंकज पोरवाल के हाथों हुआ। इस वेबसाइट के जरिये विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास का आधार तय कर सकते हैं। आशार्थी को वेबसाइट के मार्फत अपनी जिज्ञासा बतानी होगी। इसके बाद क्लब पदाधिकारी उसका पंजीयन करते हुए उससे स्वयं सम्पर्क करेंगे। क्लब द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क मार्गदर्शन कार्यशाला भी आयोजित कर प्रतिभागियों को लाभ दिया जायेगा।
क्लब के अध्यक्ष प्रियंग अग्रवाल एवं निदेशक आयुष गुप्ता ने बताया कि युवाओंं को अध्ययन के साथ-साथ अन्य व्यवसायोन्मुखी सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से कौशल से सुधारने का प्रयास करना चाहिय,े जो केवल बेहतरीन मार्गदर्शन से संभव है। इस क्लब से युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने एवं अपने बेहतरीन केरियर में उपयोग का अवसर हासिल हो सकेगा।
क्लब की ओर से आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें तिलकेश भदाला ने महिला सशक्तिकरण, सदस्य नेहा पोखरना, दिव्या शर्मा, भरत कालरा, निखिल शर्मा एवं ओन शाह ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डॉ. विनोद अग्रवाल, मनोज सारस्वत, डॉ. बी.एस. व्यास, प्रतिभा बैराठी भी उपस्थित थे। प्रियंक अग्रवाल ने अपनी पुरी टीम का आभार प्रकट किया। टीम सदस्य कैलाश मीना, तिलकेश भदाला, रवि सिंह, वी अभिषेक, अंकित पचौरी, सौरभ, अभिनव, निखिल शर्मा, चिराग पण्ड्या ने भी सहयोग किया।