उदयपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या एवं डॉ. एम. एन. टण्डन मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षा पद्धति- पुर्नजीविकरण’’ विषयक कार्यशाला का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में किया गया। आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज एनस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. ललित कुमार ने कार्यशाला में बताया कि किस तरह से हमें प्राथमिक उपचार को सही तरीके, सही समय और किस तरह से करना चाहिए, जिससे हम कई लोगों की समय पर जान बचा सकते है।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी परमार ने बताया कि कार्यशाला का उद्धेश्य विद्यार्थियों को पुर्नजीविकरण के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है, ताकि जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी इस हेतु तैयार रहे। डॉ. ललित कुमार ने कार्यशाला में बेहोश व्यक्ति की सम्भाल, दिल की धड़कन रूकने पर उपचार, अधिक रक्तस्राव, बिजली से करंट लगने, जलते हुए व्यक्ति का बचाव व दुर्घटना के कई अन्य पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। इसके अलावा कार्यशाला में उन्होंने सी. पी.सी. आर. प्रक्रिया, बच्चों में सी. पी. सी. आर. करने का तरीका व श्वास नली में उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सी-ए-बी की अवधारणा को समझाया जिसमें सी का अर्थ दिल पर दबाव, ए का अर्थ श्वास की नली को खुला रखने से तथा बी का अर्थ मुंह से मुंह लगा कर कृत्रिम श्वास देने से है।
इससे पूर्व रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटे. निश्चल चितौड़ा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के ७० विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गीताजंली मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। अत: में धन्यवाद की रश्म रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या की सचिव रोटे. नेहा अग्रवाल ने अदा की।