एक दर्जन से अधिक की वारदातो को दिया अंजाम
चित्तौडगढ, दो माह पूर्व शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट के पास स्थित कबीर कोलोनी में हुई लगभग २५ लाख रूपये की चोरी की घटना में पुलिस ने भीलवाडा क्षैत्र के दो चोरो को गिरफ्तार किया है। इन चोरो ने शहर में एक दर्जन से अधिक घरो में चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
शहर कोतवाल बोराजसिंह भाटी के अनुसार 29 नवम्बर 2012 को शहर के कबीर कोलोनी में राजेश सोनी नाम व्यक्ति के घर पर रात्रि में 8 से 10 बजे के मध्य अज्ञात चोरो ने अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभुषण व नकदी चुरा ली थी। इस संबंध में राजेश सोनी द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन करते हुए इस मामले में भीलवाडा जिले के कावाखेडा कच्ची बस्ती निवासी ईशाक मोहम्मद पिता बदरूदीन व अब्दुल हकीम पिता कय्युम खान मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में दोनो ही आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल करते हुए चितौडगढ शहर के गांधीनगर, प्रतापनगर, कुम्भानगर आदि स्थानो पर भी वारदात करना कबूल किया है। पुलिस दोनो ही आरोपियों से चोरी गया माह बरामद करने का प्रयास कर रही है।