उदयपुर, श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामुहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्ववावधान में आयोजित होने वाले सकल जैन समाज का चौहदवां सामुहिक विवाह समारोह का निमंत्रण पत्र गणपति महाराज को धारण करने के साथ विवाह समारोह के निमंत्रण वितरण शुरू कर दिया है। परिणय सूत्र में बधंने के लिए अब तक २५ जोडों का पंजीयन हो चुका है। सामुहिक विवाह समारोह की तैयारीयां जोर शौर से चल रही है।
महामंत्री कुलदीप लोढा ने बताया की सामुहिक विवाह की बारात फतह स्कूल से प्रारम्भ होकर सिख कॉलोनी होती हुई बी. एन. कॉलेज मैदान में पहुचेंगी।