उदयपुर। विद्या भवन रुरल इन्स्टीट्यूट के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘झिलमिल-२०१३‘‘ का आगाज मेहंदी एंव रंगोली प्रतियोगिताओं से हुआ। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बडे उत्साह से भाग लेते हुए अपनी कलात्मक अभिरुचि का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में ०९ एवं मेहंदी प्रतियोगिता में १२ टीमों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट की शिल्पा टांक एवं सरिता टांक प्रथम, सोनिका नागदा एवं वैशाली शर्मा द्वितीय तथा एम.जी. कॉलेज की पूजा सिंधल एवं फर्जना बानू तृतीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में अंकिता जैन प्रथम, पायल चाण्डक द्वितीय एवं दिव्या तंवर तृतीय रही। लवीना अग्रवाल एवं ओस अग्रवाल मेहंदी प्रतियागिता तथा गरीमा बोकाडिया एवं जाग्रती देवडा रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक थे। १७ जनवरी को झिलमिल-२०१३ के अन्तर्गत एकल गान, एकल नृत्य, समूह गान, समूह नृत्य एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन होगा।