उदयपुर, महिला का ऑपरेशन करते समय गर्भस्थ शिशु की मृत्यु होने पर हाथीपोल थाना पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही बरतने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभदेव थानान्र्तगत पादेडी गांव निवासी शांतिलाल पुत्र सवजी भगोरा ने चेटक स्थित अमर आशिष हास्पीटल के चिकित्सक डॉ निना सक्सेना के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि पत्नी रेखा का चिकित्सक से उपचार चल रहा था। ५ नवंबर को प्रसव पीडा होने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां लम्बे समय तक उसकी लम्बे समय बाद ऑपरेशन थेटर में ले गये । जहॉ ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने पर गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई। इस पर पत्नी को बेहोशी की हालत में छोड बिना कुछ बताये पिछवाडे के गेट से हास्पीटल ने निकल गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।