राजसमन्द, जिले के ऐतिहासिक कुम्भलगढ किले पर दुसरी बार फोर्ट वॉक वाल का आयोजन 27 जनवरी को 11 बजे से प्रारम्भ होगा। वॉक में भाग लेने के इच्छुकों के लिये आज से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम. बी. यषवन्त ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन हेतु पुरातत्व विभाग से आवष्यक स्वीकृती प्राप्त हो गई है उन्होने बताया कि इस ऐतिहासिक वॉक में भाग लेने हेतु पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर 21 जनवरी तक भाग लेने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट पर उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ ही किसी भी पंजीकृत चिकित्सक से प्राप्त चिकित्सा प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। पुरातात्वविक महत्व के किले की सुरक्षा व अन्य सामान्य सुरक्षा कारणों को दृश्टिगत रखते हुए इस वॉक में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों की संख्या 200 से 250 तक सीमित रखी जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि गत वर्श फोर्ट वॉक के सफल आयोजन के बाद आयोजकों व अन्य सभी लोगों में इस आयोजन को लेकर खास उत्साह है। उन्होने बताया कि गत वर्शो की तरत इस वर्श भी प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 31 हजार रूपये तथा 11-11 हजार रूपये के 5 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस आयोजन को लेकर सभी का उत्साह जनक सहयोग मिल रहा है एवं इस हेतु सभी आवष्यक तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर अषोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रदीप मोहन षर्मा, उपखण्ड अधिकारी निमिशा गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला खेल अधिकारी, व आर.के. जे.के. मिराज. व वेदान्ता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।