उदयपुर. दौरे पर उदयपुर आए केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी के स्वागत में रविवार को कांग्रेसी नेता भाड़े पर मजदूरों को कार्यकर्ता बनाकर ले आए। रुपए देने की बारी आई तो कांग्रेस नेता नदारद हो गए। नाराज मजदूरों ने कांग्रेसी नेता घनश्याम धाभाई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। मजदूरों ने पुलिस से कहा कि कांग्रेसी नेता से उनके रुपए दिलाए जाएं।
मंत्री के स्वागत के लिए ले जाए गए मजदूर नासिर मोहम्मद ने बताया कि वह और दूसरे श्रमिक सुबह पारस तिराहे पर काम की तलाश में थे। साढ़े नौ बजे के आसपास कांग्रेस नेता घनश्याम धाभाई आए।
उन्होंने मजदूरों को झंडियां पकड़ाईं और कहा कि मंत्री जी आएंगे, उन्हें माला पहनानी है, ढोल बजाने हैं और नारे लगाने हैं। हाजिरी की बात करने पर घनश्याम धाभाई ने कहा कि सबको मजदूरी मिल जाएगी। ढाई सौ रुपए प्रत्येक के हिसाब से मंत्री के स्वागत में 28 मजदूरों को तय किया गया। कार्यकर्ता बने श्रमिकों ने बताया कि मंत्री के आने पर हमने मालाएं पहनाईं, झंडियां पकड़ीं और नारे भी लगाए गए।
स्वागत समारोह खत्म होने के बाद घनश्याम धाभाई बिना भुगतान किए चले गए। यह भी नहीं बताया कि मजदूरी का भुगतान कब और कहां करेंगे। हम सभी माकपा कार्यालय गए। वहां से सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन के महासचिव हीरालाल सालवी के साथ थाने पहुंचे और मजदूरी दिलवाने के लिए पुलिस को घनश्याम धाभाई के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
आरपीएस प्रशिक्षु सुभाष चंद्र ने बताया कि थाने पर करीब 25 मजदूर आए थे। उन्होंने कांग्रेसी नेता घनश्याम धाभाई के खिलाफ मजदूरी नहीं देने की लिखित रिपोर्ट दी है। माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस को कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं। उन्हें भाड़े पर कार्यकर्ता जुटाने पड़ रहे हैं। भाड़े पर जिन्हें लाए, उनके साथ भी धोखा कर दिया। मजदूरों ने माकपा कार्यालय आकर अपनी पीड़ा बताई। इस पर माकपा नेता मजदूरों के साथ थाने गए और रिपोर्ट दी।