200 से ज्यादा रोग लाभांवित
उदयपुर, हृदय रोगों के उन्नमूलन में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की ओर से चल रहे विशेष अभियान के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हुआ। इस शिविर में हृदय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 203 लोगों ने चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाया।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने बताया कि गत सोमवार से शुरू हुए इस शिविर में हृदय संबंधी विभिन्न जांचों पर विशेष रियायत दी गई। साथ ही हृदयरोग संबधी समस्यों पर आधी दरों पर परामर्श दिया गया।
इस शिविर के तहत रोगियों की पांच हजार रूपये में एंज्यिोग्राफी की गई। साथ ही एंज्यिोप्लास्टि पर विशेष छूट रही। इस शिविर में हॉस्पीटल की ओर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित खण्डेलवाल, डॉ. सी.पी. पुरोहित ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में आए कुल दो सौ लोगों में से २३ लोगों की एज्यिोग्राफी की गई साथ करीब 11 लोगों की एंज्यिोप्लास्टि की गई।