उदयपुर, सरकार की तरफ से सही पैरवी करने के एवज में 18 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एपीपी गणपत चौधरी व साथी को ब्यूरों की टीम ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने सरकार की तरफ से सही पैरवी करने के एवज में पन्नाधाय चिकित्सालय के चिकित्सक के प्रतिनिधी भंवर वैष्णव से 18 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सेशन न्यायालय के एपीपी गणपत चौधरी एवं सहयोगी राजेन्द्र ङ्क्षसह को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। प्रकरण के अनुसार दो वर्ष पहले पन्नाधाय चिकित्सालय में उपचाररत प्रसूता की मृत्यु होने पर उसके पति लोक अदालत सरकार व चिकित्सक के खिलाफ परिवाद पेश किया था। मामले में सही पैरवी करने के एवज में आरोपी ने 18 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इस पर शुक्रवार रात मे ठोकर माजी की सराय पहुंच कर चिकित्सक के प्रतिनिधि भंवर वैष्णव ने वहां मोजुद गणपत को रिश्वत दी जिसे गिनती करने के लिए आरोपी राजेन्द्र singh को थमा दी थी।