उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला उदयपुर तथा भारतीय जनता मजदूर महासंघ ने पाकिस्तान रक्षामंत्री का सर कटा पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।व् पाकिस्तानी सेना द्वारा हिन्दुस्तान की सरहद पार कर भारतीय सैनिकों पर हमला कर दो सैनिकों की हत्या कर उनके सिर काट ले जाने जैसी नृशंस कार्यवाही की कड़ी निन्दा करते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों को दोषी बताया है।
पूर्व गृहमंत्री नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि निरन्तर घुसपैठ पर कांग्रेस का मौन और कांग्रेसियों द्वारा घुसपैठ को वो चाहे आसाम में हो या कश्मीर में या पूर्वांचल में खुला समर्थन का यह दुष्परिणाम सामने आया है। देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले हमारे जाबाज सैनिकों का किसी भी कीमत पर मनोबल गिरना नहीं चाहिए इसके लिए केन्द्र सरकार करारा जवाब दे जिससे कि पाकिस्तान को सबक मिले एवं हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़े।
भाजपा पदाधिकारियों कि देश में तुष्टीकरण की नीति के चलते कांग्रेस पार्टी और केन्द्र में सत्तासीन यूपीए सरकार अलगाववाद व आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर काम कर रहे हैं। हाल ही में नफरत भरे भाषण देने वाले विधायक ओवेसी की निन्दा करते हुए मांग की है कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा चले और उनको समर्थन करने वाले लोगों पर भी राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाते हुए गिरफ्तार किया जाए।
बीजेएमएम प्रवक्ता सुनील शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता मजदूर महासंघ प्रदेश महामंत्री कमलेन्द्रसिंह पंवार, के नेतृत्व में सूरजपोल चौराहे पर सांय 6 बजे पाकिस्तानी रक्षामंत्री नवीद कमर का सर कटा पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने केन्द्र सरकार को भी आडे हाथो लेते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने की, दो के बदले दो सौ पाकिस्तानी सैनिको के सर काट कर भारत भूमि में विचरण करने वाले भयानक पशुओ को खिलाने, मनमोहन सरकार को चुप्पी तोड़कर आदि संवेदनाओं को नारो का रूप देते हुए चौराहे पर जंगी प्रदर्शन करते हुए सर कटे पुतले नवीद कमर का पुतला जलाया।
बाद में कार्यकर्ताओ ने शहीद हुए लांस नायक खेमराज और सुधाकरसिंह को शहीद स्मारक टाउन हॉल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने बताया कि इस पूरे वाक्ये ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान आस्कर सेक्टर में कैप्टन सौरभ कालिया की हत्या कर शव को क्षतविक्षत करने की याद को ताजा किया है। पिछले 12 महीनो में 12 से अधिक बार पाक सैनिको ने गोली बारी की है जिसमे 4 जवान समेत 7 लोग मारे गये हैं।