उदयपुर,। विभागीय जांच कार्यवाही आगे बढाने के एवज में प्रिंसीपल से ४ हजार रिश्वत राशि लेते शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रंगे हाथों गिरप*तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि परिवादी डांगीयों का गुडा बेदला निवासी हॉल छिपाला सिनियर सैकण्ड्री विद्यालय गोगुन्दा प्रिन्सीपल गोवर्धनलाल पुत्र नवालाल कामलिया ने विभागीय जांच आगे बढाने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के वरिष्ठ लिपिक कदमाल हॉल बडगांव सरकारी क्वार्टर निवासी मदनमोहन पुत्र भंवरलाल पालीवाल के खिलाफ ६ जनवरी को शिकायत की जिसका सत्यापन कराने के बाद आरोपी वरिष्ठ लिपिक को ४ हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वर्ष २००५ में गोगुन्दा निवासी जानी ब्राम्हण पत्नी अम्बालाल विद्यालय में परीक्षा देने आई। जहां परीक्षा देने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया इस दौरान बीच बचाव में आये गोवर्धनलाल के खिलाफ अम्बालाल ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत की तथा गोगुन्दा एवं सुखेर थाना पुलिस में पत्नी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया ।जांच में दोनों के बीच तलाक हो जाने की बात सामने आई। इस संबंध में विभागीय जांच डी ओ सीता शर्मा के पास पहुचने के बाद से वरिष्ठ लिपिक मदनमोहन स्वयं पत्र लिख कर गोवर्धनलाल से लिखित रूप में स्पष्टीकरण की मांग किया करता। पत्रों को जवाब लेकर आने पर नहीं लेकर रूपयों की मांग करता। दोनों पक्षों में २५ हजार से बात शुरू होते होते ५ हजार में सौदा तय हुआ। इस पर ६ जनवरी को गोवर्धन ने ब्यूरों को शिकायत की जिसका सत्यापन करवाया। ७ जनवरी को इस संबंध में वापस हुई वार्ता में ४ हजार रूपये राशि तय होने के बाद आरोपी ने मंगलवार सवेरे रिश्वत राशि लेकर कार्यालय बुलाया। इस पर प्रिंसीपल द्वारा वहां पहुंचकर रिश्वत राशि देते ही इशारा मिलने पर वहां मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में सी आई सुन्दरलाल सोनी मय टीम ने आरोपी वरिष्ठ लिपिक को रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया।