भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने मंगलवार को कश्मीर में दाखिल होकर गोलीबारी की जिसमें भारत के दो सैनिक मारे गए हैं.
दो दिन पहले पाकिस्तान की सेना ने भी भारत के खिलाफ यही आरोप लगाया था. पाकिस्तान ने कहा था कि भारत के सैनिक उसके क्षेत्र में घुसे और उन्होंने सैन्य चौकी पर हमला करके एक सैनिक को मार डाला.
भारत का कहना है कि दोनों ओर से गोलियां चलीं, लेकिन इस बात से इनकार किया कि उसके सैनिकों ने नियंत्रण रेखा को पार किया.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ”हम पाकिस्तान से इस बारे में बात करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ऐसे हमले दोबारा न हों.”
प्रवक्ता ने कहा कि रामपुर इलाके में युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है और भारत ने पाकिस्तान की कार्रवाई के जबाव में गोलीबारी की है.
प्रवक्ता ने कहा, ”हम पाकिस्तान सरकार को बताना चाहेंगे कि बिना उकसावे के कोई कार्रवाई न की जाए और संघर्ष विराम का पालन किया जाए.”
तनाव बरकरार
दिन में इससे पहले भी विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि भारतीय सेना ने रामपुर सैक्टर में नियंत्रण रेखा को न तो पार किया था और न ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
भारत का कहना है कि छह जनवरी को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना पर हमले किये थे जिसके बाद भारत ने इसका जबाव दिया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा है जो दोनों देशों के बीच विश्वास पैदा करने के कदमों के तहत महत्वपूर्ण मानी जाती है
वर्ष 2003 के बाद नियंत्रण रेखा पर कमोबेश शांति रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर इस तरह की गोलीबारी कोई नई बात नहीं है. लेकिन सैन्य घुसपैठ की बात आमतौर पर सामने नहीं आती.
कश्मीर के कुछ हिस्सों पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही दावा करते हैं और इसी वजह से दोनों के बीच तनाव बना रहता है.
सो. बी बी सी