उदयपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित विशाल पेट्रोल पम्प के पास अम्बे मां के मंदिर में रविवार देर रात चोरी हो गई। बताया गया कि चोर दानपात्र में रखी करीब 20 हजार की नकदी, तीन चांदी के छत्र और माता का मुकुट चोरी कर गए। सुबह आए पुजारी ने जब मंदिर का बिखरा सामान देखा और माता की मूर्ति से मुकुट गायब देखा तो चोरी का पता चला। इस पर पुजारी स्वामी नारायण ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से फिंगर प्रिंट लिए और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि रविवार को शाम की पूजा-आरती के बाद पुजारी मंदिर के पट बंद कर चले गए थे। रात को चोरों ने मंदिर के साइड की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। ठंड के चलते क्षेत्र में चहल-पहल नहीं होने के कारण चोरों ने इत्मीनान से सारा सामान खंगाला।
पहले भी हो चुकी है चोरी
क्षेत्रीय पार्षद धनपाल स्वामी ने बताया कि करीब छह माह पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी। उस वक्त चोर दानपात्र में रखे रुपए चोरी कर ले गए थे। मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा निर्णय लिया है कि सभी मिलकर कॉलोनी में निजी चौकीदार भी रखेंगे, जो मंदिर और पूरे कॉलोनी में गश्त देगा और ध्यान रखेगा।
मजदूरों पर शक
जय अंबे मां सेवा समिति अध्यक्ष शंकर स्वामी ने मंदिर परिसर में सोने वाले मजदूरों पर चोरी का शक जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि आसपास काम करने वाले मजदूर रात के समय मंदिर परिसर में ही सो जाते हैं और सुबह होते ही चले जाते हैं। ऐसे में संभव है कि उनमें से किसी ने चोरी की हो।