1400 से अधिक खिलाडी बनेंगे हिस्सा
150 विश्वविद्यालय की रहेगी भागीदारी
उदयपुर, 29 साल बाद सुखाडिया विश्वविद्यालय ऑल इण्डिया की पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। अगले माह होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से 150 से अधिक विश्वविद्यालय और 1400 से अधिक महिला-पुरूष खिलाडी भाग लेंगे।
इससे पूर्व 29 वर्ष पहले 1983 में मोलासुविवि ने ऐसी प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। यह प्रतियोगिता 21 फरवरी को बॉडी बिल्डिंग से शुरू होगी। आठ दिन तक चलने वाले प्रतियोगिताओं में 38 भार वर्गों में कुल 114 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक होंगे। 50 से अधिक विश्वविद्यालयों ने अभी तक अपनी स्वीकृति भेज दी है।
पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग की मेजबानी कर रहे सुविवि में महिला खिलाडियों की कमी है। मेजबानी के पास किसी भी मुकाबले में अपनी महिला खिलाडी उतारने का टोटा है। पुरूष वर्ग के लिये तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 114 में से 5 से 7 पदक ही मिल पायेंगे जिनमें अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर समीर खान, मोहम्मद जावेद, संदीप कुमार, अर्जुन पालीवाल, प्रेम डांगी के नाम मुख्य है।
21 फरवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं में बॉडी बिल्डिंग 21 और 22 फरवरी तक स्पर्धा होगी। जिसमें 250 से अधिक खिलाडी 60, 65, 70, 80, 85, 90 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे।
पावर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग: 21 से 23 फरवरी तक होने वाली स्पर्धा में 250 से अधिक खिलाडी 59, 66, 74, 83, 93, 120 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।
पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग: 26, 27 व 28 फरवरी को होने वाली स्पर्धा में 200 महिला खिलाडी 47, 52, 57, 63, 72, 84 भार वर्ग को महिला खिलाडी जोर आजमाइश करेंगे।
वेट लिफ्टिंग पुरूष: 21, 22 व 23 फरवरी को होने वाली स्पर्धा में 300 से अधिक खिलाडी 56, 62, 69, 77, 85, 94 व 104 भार वर्ग में भाग लेंगे।
वेट लिफ्टिंग महिला में: 26, 27 व 28 फरवरी को चलने वाली प्रतियोगिता में 200 के करीब महिला वेट लिफ्टर खिलाडी 48, 53, 58, 63, 69, 75 भार वर्ग में अपनी जोर आजमाइश करेगी।
इनका कहना है: ऑल इण्डिया इंटर युनिवरसिटी पॉवर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है जिसमें 1400 से अधिक खिलाडी 114 मैडल के लिये अपना भाग आजमाएंगे।
– दीपेन्द्र सिंह चौहान
सचिव, स्पोर्टस क्लब, सुविवि