उदयपुर. आबकारी बंदोबस्त 2014-15 के लिए जिले में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। इससे पहले गुरुवार को आबकारी विभाग परिसर में आवेदन जमा कराने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। दफ्तर में सुबह कम आवेदक थे, लेकिन दोपहर बाद कतारें बढ़ती गई। देर शाम तक भीड़ लगी रही। विभाग के बाहर भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। खेरवाड़ा, सलूंबर, मावली, गोगुंदा, गिर्वा और उदयपुर पूर्व तथा पश्चिम के अलग-अलग आवेदन जमा हुए। जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 48 अंग्रेजी दुकानों के लिए 3656 और 278 देशी समूह के लिए 5112 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन 15 फरवरी को शाम 6 बजे तक जमा होंगे। बताया गया कि लॉटरी प्रक्रिया 20 फरवरी को सुबह 11 बजे सुखाडिय़ा रंगमंच टाउन हॉल में होगी। जरूरत रही तो अगले दिन भी प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रक्रिया में भाग लेने के लिए (आवेदन पत्र आवेदन पत्र का भाग-तृतीय) की रसीद साथ लानी होगी।उदयपुर. आबकारी विभाग में आवेदन के लिए लगी कतार।
शराब की दुकानों के लिए अब तक 8768 आवेदन जमा हुए, कल है अंतिम दिन
Date: